लखनऊ: राजधानी में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह आंकडा 56 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू से निपटने की तमाम तैयारियां की गई है, लेकिन इस बढ़ते हुए आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.
स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी. स्वाइन फ्लू के मिले मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है. जिला अस्पतालों में इस तरह के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.
मरीजों को दी जा रही है बेहतर सेवाएं
दरअसल. लखनऊ के खदरा और पुराने लखनऊ इलाके से दो युवकों को स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने का मामला सामने आया. दोनों ही मरीजों को केजीएमयू और एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है. दोनों मरीजों की शुरुआती हालत को देखते हुए संस्थानों द्वारा बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: लखनऊ में क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित, कमिश्नर ने बताया SUMAN-K तकनीक