लखनऊः प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. लेकिन टीकाकरण के मामले में यह राज्य सबसे आगे चल रहा है. प्रदेश में अब तक 34,83,16,409 वैक्सीन की डोज दी गई है. लगातार ये आंकड़े और बढ़े हैं. कोविड नोडल अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि कोविड की यह लहर पहली और दूसरी लहर से काफी अलग है.
वर्तमान में लोग जिस संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं. उससे एक हफ्ते के भीतर रिकवर भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार आम जनता को जागरुक करने का कार्य कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग बूस्टर डोज लगवाएं.
कोविड नोडल अधिकारी डॉ. एमके सिंह प्रदेश में बीते रविवार को 3,41,092 वैक्सीन की डोज दी गई. अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कुल पहली डोज 15,34,23,971 और दूसरी डोज 15,24,55,191 दी गई. 15 से 17 आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,39,51,198 और दूसरी डोज 1,21,21,879 दी गई है. 12 से 14 वर्ष वाले वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 81,09, 860 और दूसरी डोज 56,20,640 दी गई. अब तक 35,24,741 प्रिकॉशन बोल दी गई है. वहीं अब तक कुल मिलाकर 34,83,16,409 वैक्सीन की डोज दी गई है.
11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 34 करोड़ 44 लाख से अधिक टीकाकरण करने के साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में पहले स्थान पर है. प्रदेश में 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है. जबकि 94.79% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. वहीं, 15 से 17 आयु वर्ग के 98.72% किशोरों को पहली और 82.5% को दोनों खुराक मिल चुकी है. इसी तरह 12 से 14 आयु वर्ग के 92% से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52% को दोनों डोज दी जा चुकी है. 18 से अधिक आयु के युवाओं को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी है.
पढ़ेंः Up Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 387 नए मरीज मिले
प्रदेश में वैक्सीनेशन लगातार हो रहा है इसको लेकर प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रिय है. करीब 25 करोड़ आबादी वाले प्रदेश में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या वर्तमान में न के बराबर है. वहीं, कम केसों के चलते शहर तमाम ऐसे अस्पताल हैं, जहां से कोविड वार्ड की श्रेणी से हटा दिया गया है. इस समय संक्रमित मरीजों को उनके घर पर ही सारी सेवाएं सरकार की ओर से पहुंचाई जा रही हैं. साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा सुविधा और दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप