लखनऊ : 'कोरोना वायरस के आने से हर किसी के इम्यून सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ा है. यही कारण है कि बहुत ही आसानी से अब कोई भी बीमारी मरीज को हो जाती है क्योंकि मानव शरीर के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. जब किसी व्यक्ति की इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, तो मरीज को अन्य बीमारियां घेरने लगती है.' यह बातें सिविल अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एस देव ने कहीं. उन्होंने कहा कि अगर तबीयत बिगड़ रही है, वायरल बुखार हुआ है और सांस लेने में दिक्कत परेशानी हो रही है तो तुरंत कोविड जांच कराएं. मंगलवार को अस्पतालों की ओपीडी में काफी भीड़ रही. वहीं सोमवार को सिविल अस्पताल में सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक फिजिशियन की सभी ओपीडी में कुल 772 मरीज इलाज के लिए पहुंचे.
उन्होंने कहा कि 'मौजूदा समय में प्रदेश भर में कोविड के मरीज बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में भी इस समय बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा हो रही है, हालांकि इस समय सभी बीमारियों से पीड़ित मरीज आ रहे हैं, लेकिन इनमें सबसे अधिक वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या है. बता दें कि लखनऊ में बीते सोमवार को 119 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे. यह मरीज जिले के सरोजनीनगर में 7, सिल्वर जुबली में 9, इन्दिरानगर में 12, आलमबाग में 14, चिनहट में 14, गोसाईगंज में 15, एनके रोड में 16, अलीगंज में 21 इत्यादि क्षेत्रों के हैं. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 875 है.
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एस देव ने कहा कि 'कोरोना वायरस ने इतनी बुरी तरह से सेहत पर असर डाला है कि अब मरीज को आसानी से अन्य बीमारियां भी अपनी चपेट में ले लेती हैं. कमजोर इम्यूनिटी होने पर कब्ज, अपच, एसिडिटी आदि समस्याएं होने लगती हैं. साथ ही व्यक्ति को पेट में दर्द आदि समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. कोरोना के कारण जल्दी-जल्दी लोगों की तबियत खराब होने लगी है. कई बार ऐसे केस में मरीजों का वजन भी कम हो जाता है.' उन्होंने बताया कि 'पहले से ही कोरोना वायरस ने ही मरीजों का जीना मुहाल किया था. उसके बाद संचारी रोग जिसमें डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जोकि अक्टूबर-नवंबर के महीने में तेजी से फैला था और सभी लोग इससे प्रभावित हुए थे. ऐसे में किसी भी मरीज की रिपोर्ट तो पॉजिटिव नहीं आ रही थी, लेकिन कमजोरी और बदन में दर्द से मरीजों का हाल बेहाल हो गया था. कोरोना वायरस की वजह से मरीजों की इम्यूनिटी कमजोर हुई है. कोरोना वायरस के कारण सभी स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है.'