कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1893, ठीक हुए 327 मरीज - lucknow news
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस अब 58 जिलों तक फैल चुका है. जालौन जिले में भी कोरोना वायरस का संक्रमित मिला है. प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 80 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1893 पहुंच गई हैं. साथ ही 327 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 30 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या.
By
Published : Apr 26, 2020, 10:44 AM IST
|
Updated : Apr 26, 2020, 10:46 PM IST
लखनऊः प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम जारी किए गए अपडेट में यह आंकड़ा 1893 पर पहुंच गया. इनमें से 327 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 30 की अब तक मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 80 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1516 पहुंच गई है. प्रदेश के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में 1052 मरीज तबलीगी जमात से संबंधित हैं.
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े-
जिला
कुल मरीज
एक्टिव केस
मौत
डिस्चार्ज मरीजों की संख्या
आगरा
372
313
10
49
लखनऊ
194
163
1
30
गाजियाबाद
58
42
0
16
नोएडा
117
46
0
71
लखीमपुर खीरी
4
0
0
4
कानपुर नगर
170
160
3
7
पीलीभीत
2
0
0
2
मुरादाबाद
101
94
6
1
वाराणसी
37
28
1
8
शामली
27
9
0
18
जौनपुर
5
1
0
4
बागपत
15
14
0
1
मेरठ
89
48
5
36
बरेली
6
0
0
6
बुलंदशहर
38
32
1
5
बस्ती
23
17
1
0
हापुड़
25
25
0
0
गाजीपुर
6
1
0
5
आजमगढ़
8
5
0
3
फिरोजाबाद
83
79
1
3
हरदोई
2
0
0
2
प्रतापगढ़
6
0
0
6
सहारनपुर
181
171
0
10
शाहजहांपुर
1
0
0
1
बांदा
3
3
0
0
महाराजगंज
6
0
0
6
हाथरस
4
0
0
4
मिर्जापुर
3
3
0
0
रायबरेली
43
43
0
0
औरैया
10
10
0
0
बाराबंकी
1
0
0
1
कौशांबी
2
0
0
2
बिजनौर
29
29
0
0
सीतापुर
20
8
0
12
प्रयागराज
4
3
0
1
मथुरा
10
10
0
0
बदायूं
14
13
0
1
रामपुर
20
16
0
4
मुजफ्फरनगर
18
15
0
3
अमरोहा
25
25
0
0
भदोही
1
1
0
0
अलीगढ़
13
12
1
0
कासगंज
3
3
0
0
इटावा
2
2
0
0
संभल
13
13
0
0
उन्नाव
1
1
0
0
कन्नौज
7
7
0
0
संतकबीर नगर
21
21
0
0
मैनपुरी
5
5
0
0
गोंडा
1
1
0
0
मऊ
1
1
0
0
एटा
3
3
0
0
सुलतानपुर
3
3
0
0
श्रावस्ती
5
5
0
0
बहराइच
9
9
0
0
बलरामपुर
1
1
0
0
अयोध्या
1
1
0
0
जालौन
1
1
0
0
कुल
1893
1505
30
327
कुछ अन्य आंकड़े-
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 203106 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं.
इनमें से 112404 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
अब तक 19204 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.
इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत 11363 लोग रखे गए हैं.
90702 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है.
कोरोनावायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 61799 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.
इनमें से 58492 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 984 नमूनों के जांच रिपोर्ट आना बाकी है.