लखनऊःसोमवार को कोरोना पर सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 59 जिलों में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. उन्होंने बताया कि झांसी 59 वां जिला बना जहां कोरोना का पहला मरीज पाया गया.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 1955, अब तक 31 लोगों की मौत - new corona positive patient in up
यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. सोमवार को कोरोना को लेकर सरकार की हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1955 हो गई है. वहीं 31 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 337 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं.
यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश भर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1955 पहुंच गई है. इनमें 1589 केस एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि 337 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं, जबकि 31 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 59 जिलों में से 9 जिलों में कोई एक्टिव मरीज नहीं. प्रदेश भर में क्वारंटाइन सेंटर में 11363 हैं.
Last Updated : Apr 27, 2020, 4:48 PM IST