लखनऊ : राजधानी के सरकारी अस्पतालों (government hospital) में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अस्पतालों में तेजी से इमरजेंसी के बेड भी भर रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों के अधिकारियों ने कमर कस ली है. सोमवार के दिन अस्पताल की ओपीडी में भारी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. सभी अस्पतालों में करीब 250 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों से रेफर होकर आने वाले बुखार से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने तक की नौबत आ रही है.
सिविल अस्पताल के फिजिशियन आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 200-250 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. इस मौसम में ज्यादातर मरीज वायरल फीवर के हैं. बुखार से मरीजों की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई है. वहीं बहुत अधिक केस अस्पताल में इमरजेंसी में भी आए हैं, जिन्हें अन्य जिले से तीमारदार इलाज के लिए लेकर आ रहे हैं. उन्हें तत्काल भर्ती करने की नौबत आ रही है.
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों के भर्ती के लिए पर्याप्त बेड हैं. अगर इसके बावजूद भी मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ती है तो इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए जाएंगे. किसी मरीज को वापस नहीं किया जा रहा है. सभी को इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है.