लखनऊ: गर्मी की वजह से बलरामपुर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, इमरजेंसी फुल
तेजी से बढ़ती गर्मी और त्योहारों में खान-पान की वजह से बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी में आने वाला हर चौथा मरीज पेट दर्द और दस्त से पीड़ित है.
बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ.
लखनऊ: गर्मी के साथ-साथ पेट दर्द, डायरिया जैसे रोगों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. वहीं शनिवार को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऐसे मरीजों की लाइन लगी रही. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक इमरजेंसी में आने वाला हर चौथा मरीज पेट दर्द और दस्त से पीड़ित है.
- बदलते मौसम के मिजाज और त्योहारों में खान-पान की वजह से बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
- शाम तक अस्पताल के इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती करने के लिए एक भी बेड खाली नहीं बचता है.
- अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर हलकान रहे.
- यहां तक की एक्स्ट्रा फ्लोर लगाने की नौबत आ गई.
- हालांकि, सिविल और लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी में भी मरीजों की संख्या ज्यादा थी.
- राजधानी में तापमान 40 के ऊपर होने की वजह से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
- बढ़ते तापमान के साथ लू ऐसी बीमारियों को दावत दे रही हैं.