लखनऊ:शहर में 2 फरवरी से आरोग्य मेले की शुरुआत की गई, जिसके तहत प्रत्येक रविवार को हर प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर कैंप लगाया जाता है. मेले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा लोगों को कुपोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है.
प्रत्येक रविवार लगता है स्वास्थ्य कैंप
आम जनता तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने 2 फरवरी से आरोग्य मेले की शुरुआत की. मेले के तहत प्रत्येक रविवार को प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर लगाए जाने वाले स्वास्थ्य कैंप में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं. प्रत्येक प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर एक महिला रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ बच्चों के डॉक्टर और जनरल ओपीडी के डॉक्टर भी मौजूद रहते हैं.