उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में आई कमी, MD ने किया स्टेशनों का निरीक्षण

पीएम मोदी के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाद लखनऊ में जिन्हें कहीं भी जाना है तो वे असमंजस में है कि मेट्रो संचालित होगी या नहीं. ऐसे में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार केशव ने जनता का संदेह दूर करते हुए कहा कि मेट्रो आवश्यक सेवा है, ऐसे में इसे बंद नहीं किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन

By

Published : Mar 20, 2020, 2:20 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते देश की जनता से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. पीएम ने कहा है कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो इस दिन घर से बाहर न निकलें. ऐसे में लखनऊ में जिन्हें कहीं भी जाना है तो वे असमंजस में है कि मेट्रो संचालित होगी या नहीं. जनता का संदेह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार केशव ने दूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेट्रो आवश्यक सेवा है, ऐसे में इसे बंद नहीं किया जाएगा. यानी जनता कर्फ्यू के दिन रविवार को भी मेट्रो संचालित होती रहेगी और लोग मेट्रो से सफर कर सकेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

एमडी डॉ. कुमार केशव मेट्रो स्टेशनों के साथ ही मेट्रो में कोरोना से बचाव के लिए क्या व्यवस्था है इसे जानने के लिए मेट्रो से सफर करने निकले. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, आलमबाग मेट्रो स्टेशन, चारबाग मेट्रो स्टेशन होते हुए वह हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेट्रो के सैनिटाइज कोच, मेट्रो स्टेशन पर सैनिटाइजर की व्यवस्था, कर्मचारियों के मास्क लगाकर काम करने और जागरूकता संबंधी पैंपलेट लगाने के निर्देश दिए. हालांकि ज्यादातर मेट्रो स्टेशनों पर यह सभी सुविधाएं मौजूद थीं, जो कोरोना से कर्मचारियों और यात्रियों को बचाने के लिए काफी थी.

यूपीएमआरसी मेट्रो ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों, मेट्रो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और मेट्रो के साथ ही मेट्रो स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर सजग है. मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. सभी कर्मचारी मास्क लगाकर काम कर रहे हैं. इसके अलावा एस्केलेटर स्लाइडिंग पर हाथ रखकर उसे छूने वाले यात्रियों को मना किया जा रहा है और सैनिटाइजर से उसे लगातार साफ किया जा रहा है.

एमडी डॉ. कुमार केशव ने मेट्रो के अंदर यात्रियों से बात की और कोरोना को लेकर मेट्रो रेल कारपोरेशन की तैयारियों की जानकारी भी ली. 'ईटीवी भारत' के सवाल पर मेट्रो के एमडी डॉ. कुमार केशव ने बताया कि कोरोना के चलते यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है. लगभग 40 परसेंट यात्रियों की यात्रा में कमी की बात एमडी ने कही है. रविवार को भी जनता कर्फ्यू पर मेट्रो चलती रहेगी, क्योंकि यह आवश्यक सेवा है. ट्रांसपोर्ट बंद नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : एक और मौत के साथ छह हुई मृतकों की संख्या, 200 से ज्यादा पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details