लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते देश की जनता से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. पीएम ने कहा है कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो इस दिन घर से बाहर न निकलें. ऐसे में लखनऊ में जिन्हें कहीं भी जाना है तो वे असमंजस में है कि मेट्रो संचालित होगी या नहीं. जनता का संदेह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार केशव ने दूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेट्रो आवश्यक सेवा है, ऐसे में इसे बंद नहीं किया जाएगा. यानी जनता कर्फ्यू के दिन रविवार को भी मेट्रो संचालित होती रहेगी और लोग मेट्रो से सफर कर सकेंगे.
एमडी डॉ. कुमार केशव मेट्रो स्टेशनों के साथ ही मेट्रो में कोरोना से बचाव के लिए क्या व्यवस्था है इसे जानने के लिए मेट्रो से सफर करने निकले. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, आलमबाग मेट्रो स्टेशन, चारबाग मेट्रो स्टेशन होते हुए वह हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेट्रो के सैनिटाइज कोच, मेट्रो स्टेशन पर सैनिटाइजर की व्यवस्था, कर्मचारियों के मास्क लगाकर काम करने और जागरूकता संबंधी पैंपलेट लगाने के निर्देश दिए. हालांकि ज्यादातर मेट्रो स्टेशनों पर यह सभी सुविधाएं मौजूद थीं, जो कोरोना से कर्मचारियों और यात्रियों को बचाने के लिए काफी थी.