उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान में बढ़ेगी मेडिकल स्टोर की संख्या - लखनऊ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मेडिकल स्टोर की संख्या बढ़ाई जाएगी. जल्द ही संस्थान के इमरजेंसी वार्ड में भी मेडिकल स्टोर की सुविधा शुरू की जाएगी.

लोहिया संस्थान में बढ़ेगी मेडिकल स्टोर की संख्या.
लोहिया संस्थान में बढ़ेगी मेडिकल स्टोर की संख्या.

By

Published : Nov 18, 2020, 1:46 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके लिए संस्थान में मेडिकल स्टोर की संख्या बढ़ाई जाएगी. अभी इमरजेंसी वार्ड में भी मेडिकल स्टोर खुलेगा. इसके बाद अंकोलॉजी व न्यूरोलॉजी विभाग में मेडिकल स्टोर खोला जाएगा. इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल स्टोर नहीं होने के कारण तीमारदोरों को दवा आदि के लिए काफी दूर जाना पड़ता है.


संस्थान निदेशक का चार्ज लेने के बाद प्रो. एके त्रिपाठी लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हैं. इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को दवा के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. इसलिए इमरजेंसी में जल्द ही मेडिकल स्टोर खोला जाएगा. इससे तीमारदारों को दवा आदि के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

पीजीआई के इमरजेंसी में है मेडिकल स्टोर

पीजीआई और केजीएमयू के इमरजेंसी में मेडिकल स्टोरी की सुविधा है. यहां आने वाले गंभीर मरीजों को डॉक्टर द्वारा लिखी गईं दवा और सर्जिकल उपकरण के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है. वहीं लोहिया संस्थान के इमरजेंसी में मेडिकल स्टोर नहीं होने के कारण दवा आदि के लिए तीमारदारों को काफी दूर जाना पड़ता है. निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि मरीजों की सहूलियत को ध्यान में रखते मेडिकल स्टोर की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details