उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में कोरोना के 604 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 15,785

By

Published : Jun 18, 2020, 11:05 PM IST

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. इन आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 15,785 हो गई है. वहीं 9,638 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. 24 घंटे में कुल 604 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और आधिकारिक सूची जारी की है. इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 15,785 पहुंच गई है. इनमें से 9,638 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 5,661 एक्टिव मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 604 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 399 नए मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और 23 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश भर में अब तक कुल 488 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीज, ठीक हुए मरीज और कोरोना से मौत के आंकड़े :

जिला कुल मरीज कुल ठीक हुए मरीज कुल मौत
गौतम बुद्ध नगर 1203 587 14
आगरा 1114 887 76
कानपुर नगर 826 480 29
मेरठ 760 451 69
लखनऊ 733 421 11
गाजियाबाद 744 413 34
जौनपुर 444 266 06
फिरोजाबाद 427 384 20
बुलंदशहर 447 164 17
मुरादाबाद 345 253 15
अलीगढ़ 311 159 20
सहारनपुर 318 262 00
वाराणसी 305 217 09
बस्ती 303 203 12
हापुड़ 323 154 08
रामपुर 282 186 03
बाराबंकी 248 169 01
अमेठी 247 202 01
संभल 235 136 03
बिजनौर 213 153 04
मुजफ्फरनगर 286 115 02
गाजीपुर 228 162 00
गोरखपुर 285 113 08
मथुरा 213 86 08
अयोध्या 197 125 04
सिद्धार्थनगर 185 128 05
आजमगढ़ 169 144 06
संतकबीरनगर 168 122 07
हरदोई 169 92 03
प्रयागराज 167 126 07
बागपत 184 74 02
कन्नौज 171 94 01
मैनपुरी 172 75 06
देवरिया 159 119 03
बरेली 147 49 03
इटावा 151 67 04
सुलतानपुर 145 91 01
गोंडा 122 80 03
महराजगंज 130 66 03
बहराइच 114 96 01
रायबरेली 113 74 02
जालौन 120 46 05
अंबेडकरनगर 114 77 03
फतेहपुर 104 57 00
भदोही 105 64 01
प्रतापगढ़ 104 86 05
उन्नाव 103 47 02
अमरोहा 89 73 02
पीलीभीत 90 46 00
फर्रुखाबाद 86 44 01
हाथरस 108 37 02
लखीमपुर खीरी 87 74 00
झांसी 88 43 11
चित्रकूट 77 62 02
शाहजहांपुर 76 35 00
कुशीनगर 76 29 02
औरैया 71 36 02
एटा 74 29 05
मऊ 74 59 02
बलिया 72 60 00
हमीरपुर 66 12 01
बदायूं 63 43 01
चंदौली 62 28 01
कौशांबी 63 50 00
शामली 66 47 01
बलरामपुर 52 46 01
श्रावस्ती 51 41 01
सीतापुर 49 42 00
मिर्जापुर 48 41 00
कानपुर देहात 48 28 01
महोबा 48 13 01
कासगंज 38 29 00
बांदा 38 25 00
सोनभद्र 29 22 00
ललितपुर 3 2 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details