COVID-19: UP में कोरोना के 63 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 13181
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शनिवार को 2523 कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए गए थे. जिनमें से 63 नए मरीज सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 13181 हो गयी है.
लखनऊ में कोरोना वायरस के नए मरीज
By
Published : Jun 14, 2020, 11:13 AM IST
लखनऊ: राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शनिवार को 2523 कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच करने के लिए आए थे, इनमें से अलग-अलग जिलों से 63 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल की जांच की जाती है. शनिवार को यहां पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 2523 कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए आए थे. इन नमूनों में लखनऊ के 23, बाराबंकी के 15, हरदोई के 7, संभल के 5, अयोध्या के 9 और शाहजहांपुर के 4 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
प्रदेश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13,000 पार कर चुका है. कुल पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 13,181 हो गई है. बता दें कि प्रदेश भर में अब तक 7875 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से मुक्त करके अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, वहीं अब तक कुल 350 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.