उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 499 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 13,615 - उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रविवार को कोरोना के 499 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13,165 पर पहुंच गया. अब तक 399 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई है.

number of covid 19 patients in uttar pradesh
यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा.

By

Published : Jun 14, 2020, 11:19 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा और आधिकारिक सूची जारी की है. इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 13,615 पर पहुंच गई है. इनमें से 8268 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 499 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 394 नए मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. वहीं 4948 लोग एक्टिव केस के तहत अभी भी अस्पतालों में हैं.

24 घंटे में आए नए संक्रमित और ठीक हुए मरीज:

जिला नए मरीज ठीक हुए मरीज
आगरा 15 17
मेरठ 27 8
गौतम बुद्ध नगर 83 20
लखनऊ 29 10
कानपुर नगर 18 48
गाजियाबाद 30 3
सहारनपुर 4 1
फिरोजाबाद 10 14
मुरादाबाद 2 3
वाराणसी 4 3
रामपुर 3 4
जौनपुर 27 25
बाराबंकी 15 -
अलीगढ़ 17 4
हापुड़ 1 -
बुलंदशहर 23 3
सिद्धार्थनगर 2 1
अयोध्या 9 8
अमेठी 1 25
बिजनौर 4 12
प्रयागराज 3 11
संभल 5 1
संत कबीर नगर 1 3
मथुरा 10 2
सुलतानपुर 9 8
गोरखपुर 14 22
मु़जफ्फरनगर 4 5
देवरिया - 4
रायबरेली 2 -
लखीमपुर खीरी - 2
गोण्डा 1 -
अंबेडकरनगर - 3
अमरोहा 1 -
इटावा 11 3
हरदोई 7 4
महाराजगंज 7 3
फतेहपुर 1 3
पीलीभीत 1 -
कन्नौज - 8
शामली 2 3
बलिया 1 3
जालौन 2 -
सीतापुर 1 -
बदायूं 8 -
भदोही 1 8
चित्रकूट - 5
झांसी 5 -
मैनपुरी 8 6
फर्रुखाबाद 10 2
मिर्जापुर - 3
उन्नाव 10 5
बागपत 4 1
औरैया 2 -
एटा 5 9
बांदा 1 -
हाथरस 13 4
मऊ 4 8
चंदौली 5 3
शाहजहांपुर 4 2
कासगंज - 1
कानपुर देहात - 2
कुशीनगर 1 9
सोनभद्र 1 1
हमीरपुर 3 1
कुल 499 394

24 घंटे में 14 संक्रमितों की हुई मौत
प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई. इनमें आगरा से 2, मेरठ से 6, बुलंदशहर से 1, आजमगढ़ से 1, संभल में 2, रायबरेली से 1 और हरदोई से 1 व्यक्ति शामिल है. अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 399 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details