उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 536 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 12,616

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 536 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,616 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 365 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

By

Published : Jun 12, 2020, 10:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के आंकड़े और आधिकारिक सूची जारी की है. इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 12,616 पहुंच गई है. इनमें से 7609 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में 4642 एक्टिव केस हैं, जबकि प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 365 पहुंच गया है.

प्रदेश भर में नए संक्रमित और ठीक हुए मरीज:-

जिला नए मरीज ठीक हुए मरीज
आगरा 10 15
मेरठ 06 05
गौतमबुद्ध नगर 76 10
लखनऊ 15 08
कानपुर नगर 32 --
गाजियाबाद 27 04
सहारनपुर 06 --
मुरादाबाद -- 06
वाराणसी 05 18
रामपुर 06 --
जौनपुर 23 22
बस्ती 02 05
बाराबंकी 19 15
अलीगढ़ 09 01
हापुड़ 08 --
बुलंदशहर 31 06
सिद्धार्थ नगर 01 02
अयोध्या 03 --
गाजीपुर -- 37
अमेठी -- 03
आजमगढ़ -- 02
बिजनौर 24 04
प्रयागराज 03 --
संभल 07 05
बहराइच 03 01
संत कबीर नगर 01 24
मथुरा 30 --
सुलतानपुर 06 01
गोरखपुर 01 08
मुजफ्फरनगर -- 06
देवरिया 04 13
रायबरेली 01 01
लखीमपुर खीरी 01 01
गोण्डा 01 --
अमरोहा 01 01
अंबेडकर नगर 05 08
बरेली 19 04
इटावा 04 05
हरदोई 01 01
महराजगंज 04 14
कन्नौज -- 03
औरैया 01 --
बांदा 01 --
ललितपुर -- 01
प्रतापगढ़ 01 --
फिरोजाबाद 22 04
जालौन 09 --
बदायूं 04 --
भदोही 02 04
झांसी 02 01
चित्रकूट 10 --
मैनपुरी 13 05
मिर्जापुर -- 07
बलरामपुर -- --
उन्नाव 07 03
शामली 02 02
फर्रुखाबाद 03 07
शाहजहांपुर 07 02
एटा 07 --
हाथरस 07 --
कन्नौज 08 --
कानपुर देहात 03 --
फतेहपुर 04 --
कासगंज 01 08
बागपत 05 11
सोनभद्र -- 01
महोबा 01 05
हमीरपुर 18 03
चंदौली -- 02
कुशीनगर -- 03
पीलीभीत 03 --

प्रदेश में अब तक कोरोना से 365 मौत
यूपी में बीते 24 घंटे मे कोरोना की वजह 20 संक्रमितों की मौत हो गई, जिनमें आगरा से 2 ,मेरठ से 2 ,नोएडा से 1, कानपुर नगर से 3, फिरोजाबाद से 1, मुरादाबाद से 1, वाराणसी से 1, बस्ती से 1, हापुड़ से 1, प्रयागराज में 2 मथुरा से 1, महराजगंज से 1, बागपत में 1 शामिल हैं. इस प्रकार प्रदेश भर में अब तक 365 कोरोना वायरस से संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details