लखनऊःप्रदेश के 53 जिलों में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या 1294 हो गई है. इनमें 1134 केस एक्टिव हैं. वहीं 140 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं.
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1294, अब तक 18 लोगों की मौत
यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश में कुल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1294 पहुंच गई है. इनमें 1134 एक्टिव केस हैं. वहीं 140 लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है.
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या.
उन्होंने बताया कि 53 जिलों में से 9 जिलों में एक्टिव केस शून्य हो गए हैं. साथ ही यह भी बताया कि सोमवार को 3039 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इनमें से 2800 सैंपल की टेस्टिंग हुई है. प्रदेश भर में होम क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10800 है. इसके साथ 1242 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेशभर में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना संकटकाल में इस तरह दें नशे को पटखनी!
Last Updated : Apr 21, 2020, 4:23 PM IST