COVID-19: यूपी में 28 नए मरीज आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 11363
यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार को 28 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,363 पहुंच गया. अब तक 6,669 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 301 लोगों की मौत हो चुकी है.
यूपी कोरोना अपडेट.
By
Published : Jun 10, 2020, 12:00 PM IST
लखनऊः प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केजीएमयू ने 1782 कोरोना सैंपल की जांच की. इनमें 28 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जांच के लिए भेजे गए थे.
इन नए मामलों के प्रकाश में आने पर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,363 हो गई है. वहीं अभी तक प्रदेश भर में 6,669 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 301 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन जिलों से आए नए मामले
जिला
मरीजों की संख्या
लखनऊ
01
गोंडा
01
हरदोई
01
संभल
05
कन्नौज
09
शाहजहांपुर
04
बाराबंकी
01
फर्रुखाबाद
01
अयोध्या
05
प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 7440 है. इसके साथ ही 5375 मरीजों को आइसोलेट किया गया है.
जिलेवार देखिए कोरोना आंकड़ा
(नोट यह आंकड़ा मंगलवार देर रात का है.)
जिला
नए मरीज
ठीक हुए मरीज
आगरा
13
04
मेरठ
12
43
गौतमबुद्ध नगर
28
--
लखनऊ
14
02
कानपुर नगर
15
22
गाजियाबाद
41
03
सहारनपुर
--
02
मुरादाबाद
04
07
वाराणसी
04
12
रामपुर
17
09
जौनपुर
16
31
बस्ती
02
17
बाराबंकी
07
--
अलीगढ़
07
04
हापुड़
07
10
बुलंदशहर
03
--
सिद्धार्थ नगर
04
07
अयोध्या
05
01
गाजीपुर
05
03
अमेठी
12
--
आजमगढ़
03
02
बिजनौर
04
09
प्रयागराज
03
02
संभल
05
13
बहराइच
01
01
संत कबीर नगर
08
--
मथुरा
02
--
सुलतानपुर
02
02
गोरखपुर
04
13
मुजफ्फरनगर
02
18
देवरिया
04
09
रायबरेली
08
03
लखीमपुर खीरी
05
04
गोण्डा
05
07
अमरोहा
05
01
अंबेडकर नगर
01
01
बरेली
02
02
इटावा
08
02
हरदोई
08
02
महराजगंज
04
01
कन्नौज
02
01
बलिया
02
10
मऊ
--
11
ललितपुर
--
01
प्रतापगढ़
--
02
फिरोजाबाद
--
07
जालौन
09
--
बदायूं
03
01
भदोही
02
04
झांसी
10
--
चित्रकूट
01
06
मैनपुरी
03
01
मिर्जापुर
02
01
फर्रुखाबाद
01
--
उन्नाव
05
--
बागपत
04
--
औरैया
02
--
श्रावस्ती
01
--
एटा
02
--
हाथरस
03
--
चंदौली
08
01
कानपुर देहात
05
03
शाहजहांपुर
01
--
कासगंज
03
--
कुशीनगर
03
01
सोनभद्र
10
01
महोबा
04
01
हमीरपुर
03
--
पीलीभीत
03
--
प्रदेश में अब तक संक्रमितों की मौत प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में आगरा से 2, मेरठ से 2, लखनऊ से 1, कानपुर नगर से 1, गाजियाबाद से 2, बस्ती से 1, अलीगढ़ से 1, बुलंदशहर से 2, बिजनौर से 1, संत कबीर नगर से 1, मुजफ्फरनगर से 1, देवरिया से 2, जालौन से 1 मरीजों समेत 18 की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 301 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.