लखनऊःउत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का अपडेट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. रुकुमकेश ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 94 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1604 पर पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1604 - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के आंकड़े जारी किए हैं. इसके अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1604 पहुंच चुका है. वहीं प्रदेश भर में 24 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 94 नए मामले सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या.
महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश भर के 57 जिले कोरोना से प्रभावित हुए हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश भर से 206 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश भर में 1374 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: बच्चे सिखा रहे साफ-सफाई के तरीके
Last Updated : Apr 24, 2020, 12:54 PM IST