लखनऊ: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1176 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं. केजीएमयू द्वारा रविवार को 3268 सैंपल टेस्ट किए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना का वार, आंकड़े पहुंचे 1100 के पार - कोरोना वायरस ताजा खबर
यूपी में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. मऊ, एटा, सुलतानपुर में सोमवार को कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1176 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से 17 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
यूपी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज
कोरोना से सबसे अधिक 40 वर्ष की उम्र वाले लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. यूपी में अब तक मिले मरीजों में इस आयु वर्ग के 48.04 प्रतिशत लोग प्रभावित हैं, जबकि 0 से 20 वर्ष की आयु के लोग 19.39 प्रतिशत लोग कोरोना से प्रभावित हैं. वहीं 41 से 60 वर्ष की आयु सीमा वाले 24.9 और 60 वर्ष की आयु से ऊपर वाले 8.50 प्रतिशत लोग ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
Last Updated : Apr 20, 2020, 5:58 PM IST