लखनऊःप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1100 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 956 एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस से 50 जिले प्रभावित हैं. अभी तक 127 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 1050 लोगों को रखा गया है. वहीं मेडिकल क्वारेंटाइन में 10234 लोगों को रखा गया है. कोविड-19 से जुड़े अस्पतालों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में लेवल-1 के 78 कोविड अस्पताल, लेवल-2 के 70 अस्पताल और लेवल-3 के 6 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं.
लेवल-2 कोविड चिकित्सालयों में प्रदेश भर में 19 अस्पताल निजी क्षेत्र के नोटिफाई किए गए हैं. प्रदेश भर के अस्पतालों में 9,442 आइसोलेशन बेड की सुविधा उपलब्ध है. वहीं 14,619 क्वारंटाइन बेड मौजूद हैं. प्रदेश भर में 931 वेंटिलेटर बेड की सुविधा भी मुहैया कराई गई है.