लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 12 घंटों में 57 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं. वहीं इन मामलों के सामने आने पर प्रदेश में कोरोना संक्रमिक मरीजों का आंकड़ा 2043 पर पहुंच गया है.
12 घंटे में मिले 57 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2043 - लखनऊ समाचार
यूपी में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 12 घंटे में 57 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2043 पहुंच गया. साथ ही 399 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है.
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या.
प्रदेश के कुल कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों में 1099 व्यक्ति तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आए लोग शामिल हैं. आगरा में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 401 पर पहुंच गई है. वहीं कानपुर में यह संख्या 203, लखनऊ में 201, सहारनपुर में 181, नोएडा में 134, मुरादाबाद में 108 और फिरोजाबाद में 100 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
Last Updated : Apr 28, 2020, 3:19 PM IST