उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सुधर रहा है कोरोना ग्राफ, पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटी - कोरोना से बचाव

लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या अब घटने लगी है. साथ ही राहत की खबर यह भी है कि मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ा है. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर का कहना है कि शहर में टेस्टिंग की मात्रा बढ़ाई गई है.

etv bharat
कम हो रहा कोरोना का ग्राफ.

By

Published : Nov 11, 2020, 8:11 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना का कहर धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है. यहां कोरोना का ग्राफ नीचे की तरफ जा रहा है. सितंबर-अक्टूबर महीने के मुकाबले नवम्बर में 50 प्रतिशत कम मरीज मिल रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो हर घंटे करीब 10 लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जोकि पहले हर घंटे 25 से ज्यादा आ रहे थे. वहीं अधिकारियों की मानें तो टेस्टिंग की बढ़ी संख्या के कारण मरीजों का ग्राफ कम हुआ है.

एक सप्ताह में मिले 1635 संक्रमित

लखनऊ में पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 4 नवम्बर से 10 नवम्बर तक 1635 नए मरीज मिले हैं. इनमें से चार और छह नवम्बर को 250 से ज्यादा केस मिले तो वहीं 9 नवम्बर को 207 संक्रमित मरीज पाए गए थे. 10 नवम्बर को 171 मरीज मिले. ये सप्ताह में सबसे कम मरीज दर्ज हुए हैं. हालांकि इन आंकड़ों के बीच राहत की बात यह है कि इनमें रिकवरी दर काफी अच्छी है. इन सात दिनों में 1631 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी गए हैं.

सीएमओ डॉ. संजय भटनागर का कहना है कि शहर में टेस्टिंग की मात्रा बढ़ाई गई है. रेंडम सैम्पलिंग भी की गई है. इसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना जांच की गई है. इसी का नतीजा है कि पॉजिटिव मरीज कम आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details