उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कैसरबाग में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी में सदर के बाद कैसरबाग कोरोना पॉजिटिव की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है.

लखनऊ का कैसरबाग इलाका.
लखनऊ का कैसरबाग इलाका.

By

Published : May 8, 2020, 9:44 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढोतरी हो रही है. लखनऊ में सदर के बाद कैसरबाग ऐसा दूसरा क्षेत्र है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं.

स्वास्थ विभाग की तरफ से लोगों का ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन कैसरबाग क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. कैसरबाग थाने के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कोरोना मरीज ज्यादा मिल रहे हैं, यहां पिछले 1 हफ्ते में 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इनमें ज्यादातर सब्जी बेचने वाले और उनके परिवार से जुडे़ लोग हैं.

कैसरबाग में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

राजधानी में पिछले 1 सप्ताह में 15 मरीजों में से करीब 10 मरीज कैसरबाग इलाके के ही हैं. कैसरबाग थाने के अंतर्गत आने वाले इलाकों में अब तक 20 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से मरने वाला बुजुर्ग भी कैसरबाग इलाके का रहने वाला था. इस मामले में राजधानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सब्जी मंडी में दुकानदार से लेकर आम जनता की भीड़ होती है. सब्जी वालों में कोरोना के लक्षण पाए जाने का यह एक जरिया हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details