लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. सूची के अनुसार प्रदेश भर में 8361 लोग अब तक संक्रमण की चपेट में आए हैं. वहीं अब तक 5030 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक 222 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 5 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें मेरठ में 2, नोएडा में 1, लखनऊ में 1 और अलीगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल है.
24 घंटे में 296 नए मामले
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के 296 मामले सामने आए हैं. इनमें आगरा में 9, मेरठ में 12, नोएडा में 27, लखनऊ में 13, कानपुर नगर में 3, गाजियाबाद में 4, फिरोजाबाद में 1, मुरादाबाद में 10, वाराणसी में 5, जौनपुर में 1, बस्ती में 17, बाराबंकी में 3, अलीगढ़ में 7, बुलंदशहर में 4, सिद्धार्थ नगर में 9, आयोध्या में 3, गाजीपुर में 2, अमेठी में 2, आजमगढ़ में 16, प्रयागराज में 3, संभल में 8, बहराइच में 2, संत कबीर नगर में 24, प्रतापगढ़ में 1, सुल्तानपुर में 2, गोरखपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 6, देवरिया में 3, लखीमपुर खीरी में 1, गोंडा में 2, अंबेडकर नगर में 4, इटावा में 4, हरदोई में 3, महाराजगंज में 3, फतेहपुर में 3, कौशांबी में 1, कन्नौज में 1, बलिया में 6, जालौन, सीतापुर, बदायूं, बलरामपुर और भदोही में 1- 1 मरीज , झांसी में 5, मैनपुरी में 10, फर्रुखाबाद में 1, उन्नाव में 2, बागपत में 1, श्रावस्ती में 3, एटा में 2, हाथरस में 5, मऊ में 1, शाहजहांपुर में 3, कासगंज में 2, कुशीनगर में 7 मरीज शामिल हैं. प्रदेश भर में अब तक 8361 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इनमें से 3109 मरीज एक्टिव केस के तहत दर्ज किए गए हैं.
यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 8361, अब तक 222 मौत - यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में 222 मौत के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,361 पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 296 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 187 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
24 घंटों में 187 मरीज डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश से 187 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इनमें आगरा में 13, मेरठ में 1, नोएडा में 3, लखनऊ में 1, कानपुर नगर में 1, गाजियाबाद में 3, सहारनपुर में 6, फिरोजाबाद में 3, वाराणसी में 4, रामपुर में 23, बस्ती में 1, बाराबंकी में 1, अलीगढ़ में 9, हापुड़, बुलंदशहर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़ और बिजनौर में 1- 1 मरीज , अयोध्या में 9, प्रयागराज में 4, संभल में 1, बहराइच में 9, संत कबीर नगर में 1, सुल्तानपुर में 1, देवरिया में 4, रायबरेली में 1, लखीमपुर खीरी में 5, अंबेडकर नगर में 5, इटावा में 1, हरदोई में 4, महाराजगंज में 8, फतेहपुर में 1 , कौशांबी में 12, पीलीभीत में 1, सीतापुर में 6, बदायूं में 16, बलरामपुर में 3, चित्रकूट में 4, मिर्जापुर में 4, उन्नाव में 5, बागपत में 1, श्रावस्ती में 5, बांदा में 1, चंदौली में 3 और सोनभद्र में 2 मरीज शामिल हैं. वहीं प्रदेश भर में अब तक कुल कोरोना संक्रमित 5030 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.