उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना का वार, आंकड़ा पहुंचा 1500 के पार - कोविड-19 अपडेट न्यूज

यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को 61 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के सामने आने से प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1510 हो गई है. वहीं 206 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. प्रदेश के 56 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. यूपी में अब तक 24 मौतें हो चुकी हैं.

lucknow news
यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या.

By

Published : Apr 23, 2020, 9:11 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से जुड़े मरीजों के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कुल 1510 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं 206 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के राज्य संक्रामक नियंत्रण विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक 56 जिले प्रभावित हो चुके हैं.

जिलेवार देखिए कोरोना की स्थिति

जिला कुल मरीज एक्टिव केस मौत डिस्चार्ज मरीज
आगरा 326 311 7 18
लखनऊ 174 164 1 9
गाजियाबाद 52 38 0 14
नोएडा 103 49 0 54
लखीमपुर खीरी 4 0 0 4
कानपुर नगर 96 86 3 7
पीलीभीत 2 0 0 2
मुरादाबाद 97 91 5 1
वाराणसी 19 12 1 6
शामली 26 24 0 2
जौनपुर 5 1 0 4
बागपत 15 15 0 0
मेरठ 85 51 3 31
बरेली 6 0 0 6
बुलंदशहर 22 19 1 2
बस्ती 20 19 1 0
हापुड़ 18 18 0 0
गाजीपुर 6 1 0 5
आजमगढ़ 7 4 0 3
फिरोजाबाद 66 62 1 3
हरदोई 2 0 0 2
प्रतापगढ़ 6 0 0 6
सहारनपुर 98 98 0 0
शाहजहांपुर 1 0 0 1
बांदा 3 3 0 0
महाराजगंज 6 0 0 6
हाथरस 4 0 0 4
मिर्जापुर 3 3 0 0
रायबरेली 43 43 0 0
औरैया 10 10 0 0
बाराबंकी 1 0 0 1
कौशांबी 2 0 0 2
बिजनौर 29 29 0 0
सीतापुर 17 9 0 8
प्रयागराज 1 0 0 1
मथुरा 7 7 0 0
बदायूं 13 13 0 0
रामपुर 16 12 0 4
मुजफ्फरनगर 12 12 0 0
अमरोहा 23 23 0 0
भदोही 1 1 0 0
अलीगढ़ 8 7 1 0
कासगंज 3 3 0 0
इटावा 2 2 0 0
संभल 8 8 0 0
उन्नाव 1 1 0 0
कन्नौज 6 6 0 0
संतकबीर नगर 2 2 0 0
मैनपुरी 4 4 0 0
गोंडा 1 1 0 0
मऊ 1 1 0 0
एटा 3 3 0 0
सुलतानपुर 2 2 0 0
श्रावस्ती 3 3 0 0
बहराइच 8 8 0 0
बलरामपुर 1 1 0 0
कुल 1510 1280 24 206

कोरोना वायरस के कुछ अन्य आंकड़े

  • उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 167985 यात्री प्रदेश लौट चुके हैं.
  • इनमें से 77616 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, साथ ही 15980 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.
  • इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत प्रदेश भर में 12032 लोग रखे गए हैं.
  • कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 45483 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.
  • इनमें से 43495 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 478 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details