उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1507, अब तक 21 की मौत - कोविड-19 अपडेट न्यूज

यूपी में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1507 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 21 है. वहीं 187 लोग ठीक हो गए हैं.

uttar pradesh news
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1349 के पार.

By

Published : Apr 22, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 4:33 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मरीजों का अपडेट जारी किया है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1507 पर पहुंच गया है. वहीं 187 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 1299 एक्टिव केस हैं.

प्रमुख सचिव ने बताया कि 56 प्रभावित जिलों में से 45 जिलों में ही एक्टिव केस हैं. 11 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य हो गई हैं. उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में 938 मरीज तबलीग जमाता और उससे संबंध रखने वाले हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 83 पत्रकारों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 80 पत्रकारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उत्तर प्रदेश में जिलेवार मरीजों का आंकड़ा-

जिला कुल मरीज एक्टिव केस मृत्यु डिस्चार्ज हुए मरीज
आगरा 324 300 6 18
लखनऊ 170 160 1 9
गाजियाबाद 48 35 0 13
नोएडा 103 59 0 44
लखीमपुर खीरी 4 0 0 4
कानपुर नगर 81 79 1 1
पीलीभीत 2 0 0 2
मुरादाबाद 94 88 5 1
वाराणसी 19 12 1 6
शामली 26 24 0 2
जौनपुर 5 1 0 4
बागपत 15 15 0 0
मेरठ 82 62 3 17
बरेली 6 0 0 6
बुलंदशहर 22 19 1 2
बस्ती 20 19 1 0
हापुड़ 18 18 0 0
गाजीपुर 6 1 0 5
आजमगढ़ 7 4 0 3
फिरोजाबाद 65 61 1 3
हरदोई 2 0 0 2
प्रतापगढ़ 6 3 0 6
सहारनपुर 98 98 0 0
शाहजहांपुर 1 0 0 1
बांदा 3 3 0 0
महराजगंज 6 0 0 6
हाथरस 4 0 0 4
मिर्जापुर 3 3 0 0
रायबरेली 43 43 0 0
औरैया 9 9 0 0
बाराबंकी 1 0 0 1
कौशांबी 2 0 0 2
बिजनौर 28 28 0 0
सीतापुर 17 11 0 6
प्रयागराज 1 0 0 1
मथुरा 7 7 0 0
बदायूं 13 13 0 0
रामपुर 16 12 0 4
मुजफ्फरनगर 12 12 0 0
अमरोहा 23 23 0 0
भदोही 1 1 0 0
अलीगढ़ 5 4 1 0
कासगंज 3 3 0 0
इटावा 2 2 0 0
संभल 7 7 0 0
उन्नाव 1 1 0 0
कन्नौज 6 6 0 0
संतकबीर नगर 1 1 0 0
मैनपुरी 4 4 0 0
गोंडा 1 1 0 0
मऊ 1 1 0 0
एटा 3 3 0 0
सुल्तानपुर 2 2 0 0
कुल 1449 1255 21 173

( नोट- यह आंकड़ा बुधवार देर रात का है.)

Last Updated : Apr 23, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details