यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1507, अब तक 21 की मौत - कोविड-19 अपडेट न्यूज
यूपी में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1507 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 21 है. वहीं 187 लोग ठीक हो गए हैं.
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1349 के पार.
By
Published : Apr 22, 2020, 10:27 AM IST
|
Updated : Apr 23, 2020, 4:33 PM IST
लखनऊः उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मरीजों का अपडेट जारी किया है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1507 पर पहुंच गया है. वहीं 187 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 1299 एक्टिव केस हैं.
प्रमुख सचिव ने बताया कि 56 प्रभावित जिलों में से 45 जिलों में ही एक्टिव केस हैं. 11 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य हो गई हैं. उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में 938 मरीज तबलीग जमाता और उससे संबंध रखने वाले हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 83 पत्रकारों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 80 पत्रकारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.