उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के अस्पतालों में 4000 के करीब पहुंची खाली बेडों की संख्या

राजधानी लखनऊ में कोरोना के मरीज कम हो रहे हैं. इस वजह से यहां पर कई अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड खाली हैं. इनमें वेंटीलेटर और ऑक्सीजन वाले दोनों तरह के बेड शामिल हैं.

लखनऊ में कोविड अस्पताल
लखनऊ में कोविड अस्पताल

By

Published : May 17, 2021, 8:15 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अब बेड का संकट कम होता जा रहा है. राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों और अधिकांश निजी अस्पतालों में बेड खाली हैं. डीएसओ पोर्टल पर डाली गई सूचना के मुताबिक सोमवार को लखनऊ में 3972 बेड खाली रहे. अब लोहिया संस्थान पीजीआई और केजीएमयू में भी पर्याप्त बेड खाली हैं. इनमें वेंटीलेटर वाले भी हैं और ऑक्सीजन वाले भी.

सरकारी अस्पतालों में खाली बेडों की स्थिति

तीनों कैटेगरी के अस्पतालों में बेड की पर्याप्त उपलब्धता है. अटल बिहारी वाजपेई कोविड हॉस्पिटल में 89 बेड खाली हैं तो डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 113, इंट्रीगल मेडिकल कॉलेज में 290 बेड खाली हैं. बलरामपुर अस्पताल में आधे से अधिक यानी 204 बेड उपलब्ध हैं. नॉर्दन रेलवे के अस्पताल में भी आधे से अधिक 78 बेड खाली हैं. संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भी सभी कैटेगरी में 91 बेड, राम सागर मिश्रा अस्पताल में 61, कैरियर मेडिकल कॉलेज में 123 बेड उपलब्ध हैं. इसके अलावा टीएसएम मेडिकल कॉलेज में 214, लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में 144, हेरिटेज हॉस्पिटल में 47, प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 217, एरा मेडिकल कॉलेज में 274, कैंसर इंस्टीट्यूट में 8, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में 257 बेड, यूपी कोविड हॉस्पिटल में 99 और टीएस एम मेडिकल कॉलेज में 214 बेड रिक्त हैं.

इन अस्पतालों में खाली नहीं हैं कोई बेड

राजधानी के कुछ निजी अस्पतालों में शुक्रवार को भी एक भी बेड खाली नहीं रहे. इनमें अपोलो, मेडिक्स हॉस्पिटल, सहारा अस्पताल, नोवा अस्पताल तथा मिडलैंड हेल्थकेयर और निशांत हॉस्पिटल शामिल हैं. इनमें किसी भी कैटेगरी में कोई बेड खाली नहीं हैं.

इसे भी पढें-इस साल भूल जाएं गर्मी की छुट्टी, सिलेबस पूरा करने के लिए होगी पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details