लखनऊ :राजधानी के गोमतीनगर थाने में एक युवती ने 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें एक महिला व दो पुरुष शामिल हैं. आरोप है, कि रेहान, आयुष मिश्रा और दिया मिश्रा ने काकोरी निवासी महिला को मॉडलिंग का झांसा देकर न्यूड फोटो सूट कराया है. जिसके बाद आरोपियों ने युवती का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पीड़िता को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उसने सोशल मीडिया से फोटो हटाने के लिए कहा. जिसके बाद आरोपियों ने युवती की न्यूड फोटो सोशल मीडिया से हटाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की.
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती दयाल पैराडाइज में टेली कॉलर का काम करती है. वह पार्ट टाइम फोटो शूट का काम करती है. इसी बीच पीड़िता की मुलाकात रेहान से हुई. रेहान ने पीड़िता को मॉडलिंग में काम दिलाने के लिए कहा. जिसके बाद रेहान ने पीड़िता की मुलाकात आयुष मिश्रा से कराई. जान-पहचान के बाद आयुष मिश्रा पीड़िता को फोटो शूट कराने के लिए बनारस ले गया. फोटो शूट के दौरान आयुष ने पीड़िता की न्यूड फोटो शूट कर ली.