उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई NTSE की परीक्षा - एनटीएसई परीक्षा 2020

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) 2020 की परीक्षा के लिए राजधानी में तीन केंद्र बनाए गए थे. रविवार को दो चरणों में परीक्षा संपन्न हुई.

प्रथम चरण की परीक्षा संपन्न हुई
प्रथम चरण की परीक्षा संपन्न हुई

By

Published : Dec 13, 2020, 7:10 PM IST

लखनऊ: राजधानी में रविवार को एनटीएसई (राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा) की प्रथम चरण की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. बता दें कि राजधानी के तीन कॉलेज राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमिना रोड में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे.

दो चरणों में हुई परीक्षा
कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए परीक्षा सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न हुई. लखनऊ के सभी केंद्रों में कुल 1,719 बच्चों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देनी थी, लेकिन 1,350 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया. दो चरणों में दो-दो घण्टों में परीक्षा संपन्न हुई. पहले सत्र में मेंटल एबिलिटी और एप्टीट्यूट के 100-100 प्रश्न पूछे गए. प्रति प्रश्न 1-1 अंकों का निर्धारित किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय आय सह मेधा शोध एक राष्ट्रीय योजना है. इसके लिए कक्षा 10 पास किए गए विद्यार्थी जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. NTSE द्वारा दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है. प्रथम चरण राज्य सरकार द्वारा आयोजित होता है एवं द्वितीय चरण राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है.

यह परीक्षा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित होता है. जिसके तहत देश के सभी राजकीय और राज्य सरकार अनुदानित विद्यालय एवं मदरसा और संस्कृत विद्यालय में नामांकित विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं. इसके लिए पहले कक्षा 11 से 12 तक पढ़ाई के लिए 1250 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है.

इस स्तर पर मिलती है स्कॉलरशिप
पीजी अभ्यर्थियों को 2 हजार रुपये प्रति माह राशि दी जाती है और पीएचडी अभ्यार्थियों को यूजीसी नॉर्म्स के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत क्लास 11 में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य पाठ्यक्रम के लिए पीएचडी स्तर तक की परीक्षा एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम में इंजीनियरिंग चिकित्सा प्रबंधन और विधि में पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा सहायता हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details