लखनऊ : सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि 'एनटीपीसी से निकलने वाला धुआं और उससे निकलने वाले प्रदूषण के चलते कई लोग बीमार हो रहे हैं. दमा और कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही हैं. डैम बने हुए हैं. उसका जल भूगर्भ जल में जा रहा है. ऊंचाहार में पानी की क्वालिटी खराब हो रही है, जिसके चलते बच्चे विकलांग पैदा हो रहे हैं. गंदा और प्रदूषित जल गंगा नदी में गिराया जा रहा है, जिसके चलते गंगा प्रदूषित हो रही है. विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था जिसको लेकर कमेटी गठित कर दी गई है.'
उन्होंने कहा कि 'विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को कमेटी गठित करने के निर्देश दिये हैं. भूगर्भ जल पर्यटन विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है. इस पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को दिया जाएगा. मानव जीवन से खिलवाड़ अगर हो रहा है तो ऐसी इकाइयों को बंद होनी चाहिए. 15 दिन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.'