लखनऊ: मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस गुरुवार को पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय गेट केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की. साथ की केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता आर्यन मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.
लखनऊ विश्वविद्यायल के गेट पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन - लखनऊ में प्रदेश सरकार के खिलाफ एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई लखनऊ विश्वविद्यालय में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मौके पर पहुंची पुलिस एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पकड़ कर थाने लेकर गई. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार पढ़े लिखे युवाओं के लिए रोजगार को खत्म करती जा रही है. जब भी कोई छात्र आवाज उठाने की कोशिश करता है, तो सरकार उसकी आवाज को दबाने की कोशिश करती है. पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज कराया जाता है.
वहीं एनएसयूआई छात्र नेता आर्यन मिश्रा ने कहा कि, सरकारी नौकरियों को लेकर प्रदेश सरकार ने जो फरमान जारी किया है उसे वापस ले और युवाओं को रोजगार देने का काम करें. उन्होंने कहा कि हम विश्वविद्यालय के गेट के बाहर शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस बर्बरता पूर्वक कार्यकर्ताओं को जबरन उठा कर थाने ले गई. इससे हम डरने वाले नहीं है. जब-जब सरकार छात्रों को लेकर गलत फरमान जारी करेगी. इस तरह से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे.