उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एनएसयूआई छात्रों ने आयोजित किया छात्र मंथन, संगठन को मजबूत करने का दिया निर्देश

राजधानी लखनऊ में एनएसयूआई के छात्रों ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर छात्र मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री ने छात्रों को संबोधित किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिये सभी से अपने स्तर से जुटे रहने का आग्रह किया.

एनयूएसआई के छात्रों ने छात्र मंथन का किया आयोजन

By

Published : Aug 10, 2019, 10:54 PM IST

लखनऊ:नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया से छात्रों को जोड़ने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर छात्र मंथन का आयोजन किया. संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शौर्यवीर सिंह कादियान ने छात्रों को संबोधित किया और छात्र मंथन में प्रदेश भर से जुटे एनएसयूआई के तमाम स्टूडेंट से छात्रों को संगठित करने का आग्रह किया.

शौर्य वीर सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री, एनयूएसआई.

NSUI के छात्रों ने छात्र मंथन कार्यक्रम किया आयोजन-
एनएसयूआई के छात्र मंथन कार्यक्रम में प्रदेश के मध्य क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. एनएसयूआई पदाधिकारी ने सभी से संगठन को मजबूत करने के लिए जुट जाने का आवाहन किया और कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को कहा.

संगठन में छात्रों के लगातार कम हो रही संख्या और संगठन के कमजोर होने के सवाल पर शौर्य वीर सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है हमारा संगठन बहुत मजबूत है. एनएसयूआई से किसी भी सदस्य को हटाया नहीं जाता. लखनऊ विश्वविद्यालय में कुछ विवाद के चलते वहां से अध्यक्ष हटाया गया था. मध्य जोन में कुल 22 जिलों में हमारे जिलाध्यक्ष हैं.

हम लगातार प्रोग्राम चलाते रहते हैं. अभी हाल ही में उन्नाव मामले पर हमने सिगनेचर कैंपेन चलाया, जिसमें लखनऊ के साथ केंद्रीय नेतृत्व ने भी हिस्सा लिया है. पूर्व में भी इलाहाबाद में छात्र संगठन की बहाली को लेकर हमने धरना दिया था जिसमें लाठीचार्ज भी हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details