उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एनएसयूआई की बैठक में संगठन मजबूती पर हुई चर्चा - Congress President Ajay Kumar Lallu

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंगलवार देर शाम भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की मंडल स्तरीय बैठक हुई. बैठक में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एनएसयूआई के पदाधिकारियों और छात्र नेताओं को सम्बोधित किया.

Congress President Ajay Kumar Lallu
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

By

Published : Oct 13, 2020, 10:49 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंगलवार देर शाम भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की मंडल स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में तीन मंडल (फैजाबाद, लखनऊ और देवीपाटन) के छात्र नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे. महिला सुरक्षा एवं बेरोजगार युवाओं की समस्याओं पर चिंतन और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई.

युवा विरोधी नीति का विरो
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मौजूद एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं छात्र नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों का भविष्य खतरे में है. भाजपा सरकार नई शिक्षा नीति, अर्थ नीति एवं उद्योग नीति के माध्यम से युवाओं को मंहगी शिक्षा, रोजगार के कम अवसर एवं श्रम कानूनों में बदलाव के माध्यम से बंधुआ मजदूर बनाकर चन्द उद्यमियों को फायदा पहुंचाने का षडयंत्र कर रही है. ऐसे में छात्रों और युवाओं को भाजपा की इस छात्र और युवा विरोधी नीतियों का खुलकर प्रचार-प्रसार एवं विरोध करना चाहिए.

ये नेता बैठक में रहे मौजूद
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव अनिल यादव, एनएसयूआई के मध्य जोन प्रभारी श्री शौर्यवीर सिंह, सहप्रभारी सचिन द्विवेदी, मध्य जोन के अध्यक्ष अनस रहमान, जिलाध्यक्ष मो. तारिक, बांदा व हमीरपुर इंचार्ज अजफर सिद्दीकी, कानपुर देहात इंचार्ज शारिक अनीस, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता लालू कनौजिया, शैलेश शुक्ला, विशाल, सदफ, आर्यन, विशाल वर्मा एवं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के तमाम छात्र नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details