उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को दिए जाने के विरोध में NSUI ने किया प्रदर्शन - लखनऊ खबर

लखनऊ एयरपोर्ट की देखभाल अडानी ग्रुप को दिए जाने के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने एयरपोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गौतम अडानी का पुतला फूंक कर विरोध जताया.

लखनऊ एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को दिए जाने के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
लखनऊ एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को दिए जाने के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 3, 2020, 8:29 PM IST

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की देखभाल अडानी ग्रुप को दिए जाने के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सोमवार की देर रात एयरपोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. भाजपा सरकार और गौतम अडानी का पुतला फूंक कर विरोध जताया. कांग्रेस संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मोहम्मद तारिक की अध्यक्षता में किए गए इस धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने रात करीब 10 बजे एयरपोर्ट के बाहर पुतला फूंका व धरना प्रदर्शन किया.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री की सुविधाओं की जिम्मेदारी एक नवंबर से अडानी ग्रुप के हाथों में हो गई है. पिछले साल फरवरी में केंद्र सरकार ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के बाद अडानी ग्रुप को लीज पर लखनऊ एयरपोर्ट देने का लेटर ऑफ इंडेंट जारी किया गया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब सिर्फ विमानों के ऑपरेशन के लिए एटीसी और नेवीगेशन की जिम्मेदारी रहेगी. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह फैसला हुआ है. इसके तहत लखनऊ एयरपोर्ट के वर्तमान घरेलू व इंटरनेशनल टर्मिनल की यात्री सुविधाएं अडानी ग्रुप बेहतर ढंग से करेगा.

वहीं एयरपोर्ट की देखभाल अडानी ग्रुप को दिए जाने के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सोमवार की देर रात एयरपोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और गौतम अडानी का पुतला फूंक कर विरोध जताया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details