उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रूपेश कुमार की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई मौत, बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा - गुरुग्राम हादसे में एनएसजी कमांडो की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस के निवासी एक कमांडो की एनएसजी की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई. एनएसजी में तैनात रूपेश कुमार रोजमर्रा की तरह ट्रेनिंग सेशन के दौरान बैलेंस बिगड़ने से दर्दनाक हादसा हो गया.

ETV Bharat
रूपेश कुमार की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई मौत.

By

Published : Jan 8, 2020, 3:08 PM IST

गुरुग्राम: एनएसजी में ट्रेनिंग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में गंभीर तौर पर घायल हुए रूपेश कुमार की ट्रेनिंग सेशन के दौरान मौत हो गई. ये हादसा 6 जनवरी को करीब एनएसजी परिसर में ही हुआ था. जब एनएसजी में तैनात रूपेश कुमार रोजमर्रा की तरह ट्रेनिंग सेशन के दौरान बैलेंस नहीं बना पाए और दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए.

रूपेश कुमार की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई मौत.

परिजनों को सौंपा शव
पुलिस की मानें तो 28 वर्षीय रूपेश कुमार यूपी के हाथरस के रहने वाले थे. वहीं कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. पुलिस की माने तो रूपेश कुमार 2016 से अपनी सेवाएं एनएसजी में दे रहे थे और ट्रेनिंग के दौरान डेमो की तैयारी में जुटे थे और इसी डेमो ट्रेनिंग के दौरान बैलेंस मेंटेन न होने के दौरान ये हादसा घटित होना सामने आया था. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले 174 के तहत कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया बाकी मामले की तफ्तीश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- जेएनयू हिंसा को लेकर अहमदाबाद में भिड़े ABVP व NSUI कार्यकर्ता, कई घायल

ट्रेनिंग के दौरान इस प्रकार का हादसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी आगरा में हई थी. साल 2019 के मार्च महीने में यूपी के आगरा स्थित मलपुरा इलाके के पैरा ड्रॉपिंग जोन में ये घटना हुई थी, जिसमें पैराट्रूपर से करीब 6000 फीट की ऊंचाई से कूदा था. नीचे गिरते ही अमित कुमार नाम के सैनिक को फौरन आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, जां सैनिक की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:- राहुल-प्रियंका गांधी का बार-बार यूनिवर्सिटी जाने का नतीजा है JNU में हुई हिंसा- विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details