लखनऊ : सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने लखनऊ में तैनात उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि डिप्टी चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) अरूण कुमार मित्तल बिल पास करने के एवज में कार्यदायी फर्म से 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे.
CBI की ACB ने उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार - taking bribe
13:19 December 02
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि सिध्यकाव्या इंटरप्राइजेज के मालिक सुनील श्रीवास्तव ने शिकायत की थी कि उनकी कंपनी चारबाग रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य कर रही थी. उसके बिल पास करवाने के लिये वह उत्तर रेलवे मे तैनात डिप्टी चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) अरूण कुमार मित्तल के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन महीनों से बिल लटकाए हुए थे. आखिर में मित्तल ने बिल पास करने के एवज में पीड़ित ठेकेदार से 50 हजार की रिश्वत देने की बात कही.
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित सुनील श्रीवास्तव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी डिप्टी चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) अरूण कुमार मित्तल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. पीड़ित सुनील श्रीवास्तव के पास मौजूद 50 हजार रुपए की नोटों में कैमिकल लगा दिया गया. जैसे ही पीड़ित ने डिप्टी चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) अरूण कुमार मित्तल को रिश्वत दी, वहां मौजूद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें : नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन में घुसी लोहे की रॉड, मौके पर मौत