लखनऊ: देश के कई राज्यों में कोरोना ने फिर से सिर उठा लिया है. वायरस के सक्रिय होने से यूपी सरकार भी अलर्ट हो गई है. उसने गैर राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग व निगरानी के निर्देश दिए हैं. साथ ही संक्रमण का प्रकोप थामने के लिए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को कहा है. ऐसे में अब करीब पांच हजार वैक्सीन केंद्र बनाने की तैयारी है.
तीसरे चरण के लाभार्थियों का होगा वैक्सीनेशन
यूपी में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण जोरों पर है. इसमें 60 वर्ष या उससे ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं 45 वर्ष आयु से बीमार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो रहा है. राज्य में अब तक 21 लाख के करीब व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है. इसके लिए पहले 230 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया था. धीरे-धीरे टीकाकरण केंद्रों की संख्या 3800 पहुंच गई है. वहीं अब 1000 अस्पतालों के स्टाफ को वैक्सीनेशन के लिए ट्रेनिंग मिल चुकी है. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक राज्य में पांच हजार से अधिक केंद्रों पर टीकाकरण के करने का लक्ष्य है. ऐसा होने से समय पर तीसरे चरण के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन हो सकेगा.
रोज पांच हजार लोगों को मिलेगा वैक्सीन
मुख्यमंत्री ने जिन जनपदों की आबादी 25 लाख से अधिक है, वहां प्रतिदिन पांच हजार लोगों को वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए हैं. जिन जनपदों की आबादी 25 लाख से कम है, वहां प्रतिदिन तीन हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली जाएगी. वहीं वैक्सीन अभियान से आयुष्मान योजना से जुड़े 1500 व सीजीएचएस से जुड़े अस्पताल को टीकाकरण अभियान से जोड़ने का काम चल रहा है.
केंद्रों पर कब लगेगा टीका
सभी जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में सप्ताह में छह दिन टीका लगेगा. रविवार को अवकाश रहेगा. अन्य सरकारी केंद्र सीएचसी पर पहले सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण लगाया गया था. वहीं अब छह दिन लगेगा. इसके अलावा निजी अस्पतालों पर सप्ताह में कम से कम चार दिन टीकाकरण किया जाएगा.