लखनऊ: कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण अगले तीन महीने में शुरू हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के लिए टेंडर फाइनल किए जा रहे हैं. 23 अक्टूबर को निविदा भरने की अंतिम तिथि है, जबकि नवंबर में कंपनी फाइनल की जाएगी. प्रक्रिया पूरी होने में करीब 90 दिन का समय लगेगा, जिसके बाद निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. लखनऊ की सीमा से लेकर ट्रांस गंगा सिटी कानपुर की सीमा तक का सफर केवल 50 मिनट में पूरा होगा, जिससे लखनऊ-कानपुर का सफर काफी आसान हो जाएगा.
लखनऊ-कानपुर हाई-वे पर दिनों दिन भीड़ बढ़ती जा रही है. इस वजह से इस हाई-वे पर लंबा जाम लगना आम बात हो गई है. हमीरपुर से आने वाले मौरंग भरे ट्रकों और इनसे लगातार गिरने वाले पानी के चलते हाई-वे बार-बार खराब हो जाते हैं और गड्ढे बन जाते हैं, जिसके चलते लखनऊ से कानपुर के बीच रोजाना गुजरने वाले लगभग दो लाख लोगों को एक वैकल्पिक तेज रफ्तार सड़क की आवश्यकता है, जिसे देखते हुए केंद्रीय रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने केंद्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से एक नया एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित किया है.
इसे भी पढ़ें - IIT कानपुर समर्थित कंपनी Fool.co में आलिया भट्ट ने किया निवेश