हैदराबाद:भाजपा के लिए यूपी विधानसभा चुनाव कई मायनों में अहम है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अगर भाजपा की जीत सुनिश्चित होती है तो फिर 2024 की राह आसान होगी. लेकिन अगर यहां पार्टी को झटका लगता है तो इसका असर 2024 में भी देखने को मिलेगा. यही कारण है कि पार्टी केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व के साथ मिलकर हर सीट पर जीत की योजना बनाने से लेकर कैंपेन तक में सक्रिय भूमिका निभा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर यूपी भाजपा के नए अभियान 'फर्क साफ है' के जरिए योगी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा और लोगों के सवालों का जवाब सूबे के मंत्री देंगे. इतना ही नहीं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है.
वहीं, वर्तमान में बूथ,मंडल,जिला और विधानसभा स्तर पर 100 से भी अधिक अभियान चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर सियासी विरोधियों के वार पर पलटवार के लिए कोई कमी न रह जाए इसके लिए पार्टी ने सोशल मीडिया पर नया अभियान ‘फर्क साफ है’ शुरू किया है.
'फर्क साफ है' अभियान
ऐसे तो भाजपा अपनी ताकत बूथ प्रबंधन को मानती है. बूथ पर सदस्य बनाने के लिए ‘बूथ सदस्यता अभियान’ भी शुरू हुआ है. इससे अलग पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी एक नया अभियान शुरू किया है, ' फर्क साफ है'. वहीं, इस अभियान के तहत भाजपा नेता व सूबे के मंत्री हर रोज एक ऐसा कंटेट पोस्ट करेंगे, जिसमें निर्धारित विषय पर पिछली सरकारों की नाकामी और योगी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा होगा.
इसे भी पढ़ें -यूपी में भाजपा के घोषणापत्र में होगी जन समस्या, मांगा लोगों से सुझाव
वहीं, योजना यह भी है कि उस विषय पर शाम को योगी सरकार के मंत्री या पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी ट्विटर स्पेस (Twitter Space) और फेसबुक लाइव (Facebook Live) और इंस्टाग्राम (Instagram) लाइव करेंगे. इसमें वो इस विषय को लेकर बात करने के साथ ही लोगों की ओर से किए जाने वाले सवालों के जवाब भी देंगे.