लखनऊ : अंबेडकर पार्क के अंतर्गत बनाई गई चटोरी गली की दुकानों में लखनऊ के प्रसिद्ध वेज और नॉनवेज व्यंजनों का लोग जल्द ही लुत्फ उठा सकेंगे. इससे स्मारक के अंदर घूमने आने वालों को नवाबी व्यंजनों का स्वाद चखने का भरपूर मौका मिलेगा.
सजेंगी चटोरी गली की दुकानें, लोग उठाएंगे नवाबी व्यंजनों का लुत्फ
लखनऊ की बाजपेई की कचौड़ी, टुंडे कबाब, राजा की ठंडाई या जो भी लखनऊ की प्रसिद्ध खाने-पीने की चीजें हैं, वह लोग इन चटोरी गली में अब बेंच सकेंगे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चटोरी गली की दुकानों का उपयोग करने का फैसला किया है. इसके अंतर्गत अंबेडकर स्मारक के भीतर जो कॉमर्शियल स्पेस यानी चटोरी गली बनाई गई थी, उसकी दुकानों को अब किराए पर निजी संस्था या व्यक्तियों को दिए जाने का प्रस्ताव बनाया गया है. इसके लिए बाकायदा टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इससे लोग इन दुकानों को किराए पर ले सकेंगे और अपने जो लखनऊ के प्रसिद्ध वेज और नॉनवेज व्यंजनों की दुकान यहां खोल सकेंगे.
लखनऊ की बाजपेई की कचौड़ी, टुंडे कबाब, राजा की ठंडाई या जो भी लखनऊ की प्रसिद्ध खाने-पीने की चीजें हैं, वह लोग इन चटोरी गली में अब बेंच सकेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव एमपी सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अंबेडकर स्मारक के अंतर्गत जो चटोरी गली है, उसकी दुकानों का सदुपयोग करने का फैसला किया गया है. इसके लिए इन दुकानों को किराए पर दिए जाने का प्रस्ताव आया है. इस पर आगे काम हो रहा है.