उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग काॅलेजों में अब जेईई से होंगे प्रवेश - संयुक्त प्रवेश परीक्षा

यूपी के लखनऊ में अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा एस राधा चौहान ने बताया कि अब इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रमों में छात्रों का प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के माध्यम से कराया जाएगा.

इंजीनियरिंग काॅलेजों में अब जेईई से होंगे प्रवेश
इंजीनियरिंग काॅलेजों में अब जेईई से होंगे प्रवेश

By

Published : Jan 18, 2021, 10:45 PM IST

लखनऊःप्रदेश के इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 से छात्रों का प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के माध्यम से कराया जाएगा. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा एस राधा चौहान ने दी.

अब जेईई से होगा प्रवेश
अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा एस राधा चौहान ने कहा कि अभी तक बीटेक में प्रवेश के लिए प्रदेश स्तर की प्रवेश परीक्षा यूपीएसईई द्वारा कराई जाती थी, लेकिन अब संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के माध्यम से इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश लिए जाएंगे.

बाल वैज्ञानिक को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बापू भवन स्थिति कार्यालय में सोमवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विवि गोरखपुर के बाल वैज्ञानिक राहुल सिंह से मुलाकात की. इस दौरान राज्यमंत्री ने राहुल द्वारा बनाए गए बैटरी से चलने वाले ट्रैक्टर सहित अन्य आविष्कारों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

उन्होंने बताया कि राहुल सिंह डिजाइन इनोवेशन एंड इनक्यूवेशन सेंटर में एक बाल वैज्ञानिक है. राहुल की मेहनत व लगन देख एक श्रेष्ठ वैज्ञानिक बनने की संभावना व्यक्त की जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details