लखनऊ : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग स्थित विश्वेश्वरैया हाॅल में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व निर्माण निगम के मृतक कार्मिकों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को नौकरी व अन्य देयों आदि के भुगतान के लिए लोक निर्माण मुख्यालय पर सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित करने की घोषणा की. मुख्य अभियंता (मुख्यालय-2) इसके नोडल आफिसर होंगे. यह भी कहा कि इसी तरह सेतु निगम व निर्माण निगम में भी सिंगल विंडो सिस्टम विकसित होगा.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शैक्षिक योग्यता के आधार पर मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा. उनके देयों का भुगतान 15 दिन में कर दिया जाएगा. कहा कि लोक निर्माण विभाग केवल सड़कें व पुल ही नहीं बना रहा है बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा है. पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए भी लोक निर्माण विभाग अहम भूमिका निभा रहा है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा हर्बल मार्गों के साथ प्लास्टिक मार्गों का भी निर्माण किया जा रहा है. डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम पथों की पूरे देश में तारीफ हो रही है. उप्र सरकार द्वारा शहीदों और पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम पर भी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. पौधरोपण अभियान में भी लोक निर्माण विभाग काफी आगे है.
यह भी पढ़ें :राजधानी के अस्पतालों में जनरल व ओपीडी में उमड़ी भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ीं धज्जियां
कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के आश्रितों को विभाग द्वारा 22-22 लाख की धनराशि सहयोग के रूप में दी गयी है. कोरोना की पहली लहर में श्रमिकों व गरीबों को लाखों की तादाद में विभाग द्वारा लंच पैकेट व राशन के पैकेट वितरित किए गए. साथ ही कम्यूनिटी किचन सेंटरों का संचालन विभाग द्वारा किया गया. लाखों लोगों को रोजगार भी दिया गया.
लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के कोविड व नान-कोविड अन्य कारणों से मृत 711 अधिकारियों, कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके परिवारीजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. विश्वेश्वरैया सभागार में 25 आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किया.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मृतक आश्रितों को ही नहीं बल्कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के देयों आदि के भुगतान के लिए भी सिंगल विंडो सिस्टम कार्य करेगा. इसके लिये लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियन्ता (मु0-2) विभागाध्यक्ष के माध्यम से समस्याओं का त्वरित निदान करायेंगे. राजकीय निर्माण निगम में सिंगल विंडो सिस्टम के नोडल एजीएम (कार्मिक) होंगे. उप्र सेतु निगम में सिंगल विंडो सिस्टम के प्रभारी प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र वर्मा होंगे. कार्यक्रम को राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण, विभागाध्यक्ष पीके सक्सेना ने भी संबोधित किया.