लखनऊ: लखनऊ के मानकनगर क्षेत्र में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के बाद से शताब्दी ट्रेन का संचालन बेपटरी हो गया था. 28 अगस्त से शताब्दी पांच से सात घंटे देरी से लखनऊ पहुंच रही है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के बदले रूट(Shatabdi Express train route changed) को गुरुवार से बहाल कर दिया.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस महज 1:45 घंटे देरी से पहुंची. वहीं लखनऊ जंक्शन से रवाना होने वाली 12003 शताब्दी एक्सप्रेस अपने समय से रवाना हुई. यह ट्रेन लखनऊ से बालामऊ रास्ते के बजाए सीधे उन्नाव के रास्ते कानपुर होकर नई दिल्ली गई और इसी रास्ते से अब वापस लखनऊ आएगी. बीती 28 अगस्त से दो सितंबर तक मानकनगर में लूप लाइन कार्य के चलते निरस्त की गई ट्रेनें तीन सितंबर से अपने रूटों पर लौट आएंगी. रेलवे अधिकारियो की मानें तो शुक्रवार को इंटरलॉकिंग का कार्य खत्म होने की उम्मीद है जिससे शनिवार से निरस्त ट्रेनों को बहाल कर दिया जाएगा. बदले रूट वाले ट्रेनों को पुराने रूट से संचालित किया जाएगा.
अब पुराने रूट से चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस, खत्म होगी लेटलतीफी - Shatabdi Express will run on old route
लखनऊ से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को अब पुराने रूट से संचालित किया जाएगा. इससे ट्रेन की लेट लतीफी खत्म होगी.
यह भी पढ़ें:वंदे भारत के बाद इस बार कानपुर-दिल्ली रूट पर शताब्दी एक्सप्रेस पर हुआ पथराव
नौ घंटे लेट पहुंची हमसफर एक्सप्रेस:मानकनगर में इंटरलॉकिंग का काम होने के चलते गुरुवार को ट्रेनों का संचालन बाधित रहा. हमसफर एक्सप्रेस नौ घंटे, नई दिल्ली से आने वाली कैफियत पांच घंटे की देरी से ऐशबाग जंक्शन पहुंची. गोरखधाम एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, इंदौर-पटना एक्सप्रेस सवा चार घंटे, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस तीन घंटे और कोटा-पटना सवा तीन घंटे की देरी के साथ स्टेशनों पर पहुंचीं.
यह भी पढ़ें:दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन में लगी आग