लखनऊ:एक दिसंबर से फास्टैग के जरिए टोल टैक्स की वसूली की जाएगी. यह व्यवस्था केंद्र सरकार ने अनिवार्य रूप से लागू कर दी है. वहीं लोग टोल टैक्स पर बने टैगिंग के बूथ पर चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी गाड़ियों में टैगिंग नहीं हो पा रही है. ऐसे में लोगों को यह डर भी सता रहा है कि एक दिसंबर से इस व्यवस्था के लागू होने पर उनको दोगुना टैक्स देना पड़ सकता है.
अकाउंट से सीधे जाएंगे टोल टैक्स के पैसे
केंद्र सरकार ने यह आदेश दिया कि देशभर के टोल टैक्स पर एक दिसंबर से फास्टैग के जरिए टोल टैक्स की वसूली की जाएगी, जिसको लेकर जनता टोल टैक्स पर अपनी गाड़ियों में फास्टैग की चिप लगवाने के लिए पहुंच रही है. टैगिंग के जरिए लोगों का टोल टैक्स उनके अकाउंट से सीधा काट लिया जाएगा और लोगों को लंबी लाइन में लगकर टोल टैक्स देने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
टोल टैक्स से कर्मचारी हैं नदारद
राजधानी के निगोहां टोल टैक्स काउंटर पर लोगों का सुबह से ही जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन जिम्मेदार कार्यदायी संस्था के कर्मचारी वहां से नदारद हैं. ऐसे में लोगों को एक डर भी सता रहा है कि एक दिसंबर से लागू हो रही इस व्यवस्था से पहले अगर उनकी गाड़ी में टैगिंग नहीं की गई तो उन्हें दोगुना टोल देना पड़ सकता है.