उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों को इन ट्रेनों में मिलेगी बेडरोल की सुविधा, आरामदायक होगा सफर - corona infection

कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने सभी ट्रेनों के वातानुकूलित कोच में यात्रियों को बेडरोल देने की मनाही कर दी थी. लेकिन अब धीरे-धीरे वायरस का असर घटने लगा है तो रेलवे प्रशासन ने भी यात्रियों को फिर से बेडरोल की सुविधा प्रदान करनी शुरू कर दी है.

etv bharat
ट्रेनों में मिलेगी बेडरोल की सुविधा

By

Published : Apr 17, 2022, 9:36 PM IST

लखनऊः अब यात्रियों को इन दिनों ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा मिलनी शुरू हो गयी है. जिससे ट्रेन की यात्रियों का सफर फिर से सुहाना हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने सभी ट्रेनों के वातानुकूलित कोच में यात्रियों को बेडरोल देने की मनाही कर दी थी. लेकिन अब धीरे-धीरे जब कोरोना वायरस घटने लगा है तो रेलवे प्रशासन ने भी यात्रियों को फिर से बेडरोल की सुविधा प्रदान करनी शुरू कर दी है. कई ट्रेनों में अब सफर के दौरान यात्रियों को अपने साथ कंबल, चादर और तकिया लाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. पहले की तरह रेलवे प्रशासन अब उन्हें ये सुविधा कोच के अंदर मुहैया करा रहा है.

उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में बेडरोल सेवा शुरू कर दी है. अब रेलवे की ओर से एकात्मता एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल मिलेगा. इन ट्रेनों में लखनऊ मेल, लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, महाकाल एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस में भी यात्रियों को बेडरोल दिया जाएगा. इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे ने भी अपनी कई ट्रेनों में यात्रियों के लिए बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी है.

ट्रेनों में मिलेगी बेडरोल की सुविधा

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता

ट्रेन संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस का सोमवार से समय बदल जायेगा. अब ये ट्रेन सियालदह से दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी. जबकि 20 अप्रैल से ये ट्रेन जम्मूतवी से सुबह सात बजकर 25 मिनट के बजाय सुबह सात बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details