उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट : अब अक्टूबर में हो सकती है एनसीसी की परीक्षा - लखनऊ समाचार

कोरोना महामारी का असर एनसीसी परीक्षा पर भी पड़ा है. कोरोना के कारण फरवरी में होने वाली एनसीसी की सी सर्टिफिकेट परीक्षा की तिथि लगातार बढ़ती ही जा रही है. पहले इसके लिए सितंबर की तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन अब परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. अब अक्टूबर में एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा होने की संभावना जताई जा रही है.

बढ़ रही एनसीसी परीक्षा की तिथि
बढ़ रही एनसीसी परीक्षा की तिथि

By

Published : Sep 10, 2020, 11:08 AM IST

लखनऊ: कोरोना ने हर वर्ग को प्रभावित किया है. कोरोना के कारण स्कूल, कॉलेज नहीं खुल रहे हैं. छात्रों की परीक्षाएं तक नहीं हो पा रही हैं. इन सारी समस्याओं को लेकर छात्र परेशान हैं. इसी तरह एनसीसी कैडेट्स पर भी कोरोना का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है. तय समय पर उनकी परीक्षा न हो पाने के चलते दिक्कतें बढ़ गई हैं. इससे एनसीसी कैडेट काफी परेशान हैं. कोरोना के चलते सितंबर महीने में एनसीसी के सी सर्टिफिकेट की परीक्षा होनी थी लेकिन अब परीक्षा की तारीख बढ़ाकर अक्टूबर माह में किये जाने की संभावना है.


नेशनल कैडेट्स कोर के सी सर्टिफिकेट की परीक्षा हर साल फरवरी माह के आसपास होती है. ये परीक्षा एनसीसी बी सर्टिफिकेट के पहले कराई जाती है. एनसीसी कैडेट बताते हैं कि इस वर्ष सी सर्टिफिकेट की परीक्षा फरवरी के स्थान पर मई में कराने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मई में होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया.

अब जब सरकार की तरफ से लॉकडाउन लगभग हटा लिया गया है तो एनसीसी कैडेट्स सी सर्टिफिकेट की परीक्षा कराने की डिमांड कर रहे हैं. अगस्त में एनसीसी कैडेट्स ने अपनी मांग रखी थी. इसके बाद एनसीसी प्रशासन की तरफ से सितंबर में परीक्षा की तारीख निर्धारित की गई, लेकिन अब इसे फिर से स्थगित कर दिया गया है. अब एनसीसी प्रशासन अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में परीक्षा कराने की तैयारी हो रही है. इससे एनसीसी के कैडेट्स की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं.

बता दें कि NCC की सी सर्टिफिकेट होने पर इंडियन आर्मी में भर्ती होने से लेकर एग्जाम और एडमिशन तक में छूट मिलने का प्रावधान है. यही वजह है कि सही समय पर परीक्षा ना हो पाने से एनसीसी के कैडेट ज्यादा परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details