उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन से अब प्रत्येक सोमवार हो सकेगी मुलाकात - लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन

यूपी के ​​​​​​लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रशासनिक कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के लिए अब समय निर्धारित कर दिया गया है. अब समर्थक, कर्मचारी और छात्र प्रत्येक सोमवार को मुलाकात कर सकेंगे .

विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रत्येक सोमवार हो सकेगी मुलाकात.
विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रत्येक सोमवार हो सकेगी मुलाकात.

By

Published : Aug 7, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 7:51 PM IST

लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रशासनिक कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के लिए अब समय निर्धारित कर दिया गया है. अब समर्थक, कर्मचारी और छात्र प्रत्येक सोमवार को मुलाकात कर सकेंगे.

नियम के अनुसार सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को मध्यान्ह 12:00 बजे से 2:00 बजे तक कुलपति विश्वविद्यालय व कुलसचिव, वित्त अधिकारी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रशासन भवन में उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुनकर निराकरण करेंगे.

इस बारे में विश्वविद्यालय से संबंधित सभी को सूचित किया गया है. प्रत्येक सोमवार को मध्यान्ह 12:00 बजे से 2:00 बजे तक प्रशासनिक भवन में अपनी समस्याओं का निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से मिल सकते हैं. यह जानकारी मीडिया प्रभारी के श्रीवास्तव ने अपनी बातचीत में दी.

दरअसल, अभी तक कोरोना वायरस महामारी के चलते छात्र या शिक्षक गण की मुलाकात विश्वविद्यालय के किसी भी अधिकारी से नहीं हो पा रही थी. जिसके चलते विश्वविद्यालय से संबंधित कई कार्यों में रुकावट आ रही थी. इसको लेकर कुल सचिव विनोद कुमार ने लोगों की समस्या का निस्तारण करने के लिए सोमवार का समय निर्धारित किया है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details