लखनऊ : अगर आप राजधानी लखनऊ में स्थित पार्कों में घूमने जाने का शौक रखते हैं लेकिन कैश कैरी (Online payment facility in parks in Lucknow) नहीं करते तो आपको पार्क में एंट्री के दौरान किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए अब राजधानी लखनऊ के सभी पार्क व स्मारक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी गई है. अब आप राजधानी लखनऊ के पार्क व स्मारक पर पहुंचकर यूपीआई सहित डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से एंट्री फीस का भुगतान कर सकते हैं. अभी तक इन पार्क व स्मारक में जाने के लिए टिकट का भुगतान कैस से करना पड़ता था. पिछले लंबे समय से लोगों द्वारा पार्क की टिकट का भुगतान ऑनलाइन करने की मांग की जा रही थी, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी व स्मारक समिति के सचिव इन्द्रमणि त्रिपाठी ने डिजिटल पेमेंट काउंटर का उद्घाटन किया, जिसके बाद से लखनऊ व नोएडा में स्थित स्मारक समिति के सभी स्मारकों व पार्कों में प्रवेश के लिए ई-पेमेंट की भी सुविधा लागू हो गई है. लखनऊ एलडीए के वीसी व स्मारक समिति के सचिव इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को गोमती नगर स्थित भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर फीता काटकर डिजिटल पेमेंट काउंटर का उद्घाटन किया.