उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मारकों व पार्कों में एंट्री के लिए अब ई पेमेंट की भी सुविधा लागू, ऐसे हो सकेगा भुगतान - लखनऊ विकास प्राधिकरण

राजधानी में पार्क व स्मारक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा (monuments and parks in Lucknow) शुरू कर दी गई है. पार्कों में घूमने का शौक रखने वाले यूपीआई, डेबिड व क्रेडिट कार्ड से एंट्री फीस का भुगतान कर सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 2:31 PM IST

लखनऊ : अगर आप राजधानी लखनऊ में स्थित पार्कों में घूमने जाने का शौक रखते हैं लेकिन कैश कैरी (Online payment facility in parks in Lucknow) नहीं करते तो आपको पार्क में एंट्री के दौरान किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए अब राजधानी लखनऊ के सभी पार्क व स्मारक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी गई है. अब आप राजधानी लखनऊ के पार्क व स्मारक पर पहुंचकर यूपीआई सहित डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से एंट्री फीस का भुगतान कर सकते हैं. अभी तक इन पार्क व स्मारक में जाने के लिए टिकट का भुगतान कैस से करना पड़ता था. पिछले लंबे समय से लोगों द्वारा पार्क की टिकट का भुगतान ऑनलाइन करने की मांग की जा रही थी, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.

फाइल फोटो


लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी व स्मारक समिति के सचिव इन्द्रमणि त्रिपाठी ने डिजिटल पेमेंट काउंटर का उद्घाटन किया, जिसके बाद से लखनऊ व नोएडा में स्थित स्मारक समिति के सभी स्मारकों व पार्कों में प्रवेश के लिए ई-पेमेंट की भी सुविधा लागू हो गई है. लखनऊ एलडीए के वीसी व स्मारक समिति के सचिव इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को गोमती नगर स्थित भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर फीता काटकर डिजिटल पेमेंट काउंटर का उद्घाटन किया.

इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने कहा कि 'स्मारक समिति के पार्कों में एंट्री फीस 20 रुपये है. वर्तमान में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ने से पर्यटकों द्वारा प्रवेश शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान के प्रबंध करने की मांग की जा रही थी. पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एंट्री टिकट के लिए ई-पेमेंट व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके तहत बैंक अधिकारियों से वार्ता करके स्मारक समिति के सभी स्मारकों व पार्कों में सोमवार से डिजिटल पेमेंट की भी व्यवस्था की गई है. इसके बाद पार्कों में आने वाले लोग यूपीआई तथा डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी शुल्क भुगतान कर सकेंगे.'

यह भी पढ़ें : Illegal Ploting : रजिस्ट्री रोक कर क्यों नहीं किया जाता अवैध काॅलोनियों पर नियंत्रण

यह भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण के दफ्तर से करोड़ों रुपये के प्लाट्स की 371 फाइलें गायब, जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details