लखनऊ: 12वीं के बाद अगर आप देश के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं, तो इस बार आपको कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET - Common Universities Entrance Test ) देना होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय ही नहीं, बल्कि 72 अन्य राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी और निजी विश्वविद्यालयों ने भी अब इसी प्रवेश परीक्षा से दाखिले लेने का फैसला लिया है. ETV Bharat ने इस प्रवेश परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की आशंकाओं को दूर करने के लिए विशेषज्ञों से बात की और प्रवेश परीक्षा की बारीकियों को समझा.
उत्तर: विशेषज्ञ अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक अगर छात्र को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन करना होता था, तो उसकी प्रवेश परीक्षा अलग से देते हैं. इसी तरह बीएचयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जेएनयू सुमित दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की अपनी-अपनी प्रवेश परीक्षाएं होती थी. इस बार प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है. अब छात्रों को सिर्फ एक परीक्षा (CUET) देनी होगी. इससे एक ओर जहां बार-बार परीक्षा देने का तनाव खत्म होगा वहीं छात्रों का पैसा भी बर्बाद नहीं होगा.
प्रश्न: CUET के माध्यम से देश के किन-किन विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए जा सकते हैं ?
उत्तर: देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले इसी परीक्षा के माध्यम से होंगे. विशेषज्ञ अजय दुबे ने बताया कि इनके अलावा 72 अन्य राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालयों में भी इसके माध्यम से दाखिले होंगे. CUET की वेबसाइट पर सभी विश्वविद्यालयों की सूची दी गई है. कई और राज्य विश्वविद्यालय इसमें जुड़ने की तैयारी में है. आने वाले समय में 90 फीसदी से ज्यादा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा से जुड़ेंगे और यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा होगी.
केंद्रीय विश्वविद्यालय अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, असम यूनिवर्सिटी, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, सेंट्रल ट्राईबल यूनिवर्सिटी ऑफ़ आंध्र प्रदेश, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ गुजरात, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हिमाचल प्रदेश, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटका, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर इसमें शामिल हैं.
इनके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ उड़ीसा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, गुरु घसीदास विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मणिपुर यूनिवर्सिटी समेत अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय भी इसमें शामिल हैं.
प्रश्न: CUET पेपर पैटर्न क्या है? स्टूडेंट को किन बातों का ध्यान रखना होगा ?