उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे कोरोना जांच रिपोर्ट - cm yogi latest news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक पहल की है. जिसमें कोरोना जांच रिपोर्ट अब लोग घर बैठे वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. इस वेबसाइट की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सीएम आवास से करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Sep 20, 2020, 10:43 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक पहल की है. जिसमें कोरोना जांच की रिपोर्ट के लिए अब लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने घर बैठे ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है. जिसमें वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन घर बैठे लोग कोरोना जांच की रिपोर्ट देख सकेंगे. इस वेबसाइट की शुरुआत आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि इस सेवा की शुरुआत आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री आवास से करेंगे. कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट घर बैठे जानने के लिए एक वेबसाइट की शुरुआत की जाएगी. इसका नाम https://labreports.upcovid19tracks.in रखा गया है. इसमें जैसे ही कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा लैब से जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट आएगी उसे तत्काल अपलोड कर दिया जाएगा.

घर बैठे कैसे देख सकते हैं जांच रिपोर्ट
कोरोनावायरस का सैंपल देने वाले लोग जांच रिपोर्ट करीब 18 से 24 घंटे बाद ऑनलाइन घर बैठे देख सकेंगे. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को वेबसाइट पर क्लिक करके उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, मोबाइल नंबर दर्ज करते ही एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा और उसे दर्ज करने के बाद आपके कोरोनावायरस सैंपल की जांच सामने आ जाएगी.

यदि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है तो इसमें पाजीटिव दर्शाया जाएगा अगर निगेटिव रिपोर्ट है तो इसमें निगेटिव रिपोर्ट आएगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार लैब के सभी रिजल्ट और इसे अपनी जरूरत के अनुसार सुरक्षित करके प्रिंट आदि भी निकाल सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details