उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने दी राहत, अब ऑनलाइन भी पार्ट पेमेंट कर सकेंगे उपभोक्ता - लखनऊ की खबरें

बिजली विभाग ने ऑनलाइन बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. अब उपभोक्ता ऑनलाइन भी पार्ट पेमेंट कर सकेंगे. अपने बिल का पार्ट पेमेंट कराने के लिए अब उन्हें उपकेंद्र के अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

etv bharat
बिजली विभाग

By

Published : Mar 31, 2022, 8:47 PM IST

लखनऊ. बिजली विभाग ने ऑनलाइन बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. अब उपभोक्ता ऑनलाइन भी पार्ट पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें उपकेंद्र के अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बिजली विभाग ने प्रयोग के तौर पर तीन माह के लिए यह सुविधा शुरू की है.

अभी तक ऑनलाइन विद्युत उपभोक्ताओं को अपना शत्-प्रतिशत विद्युत बिल जमा करना होता है. कई बार धनराशि अधिक होने से एक बार में ऑनलाइन बिल जमा करने में उपभोक्ता को दिक्कत होती थी. उसके बिल पर सरचार्ज भी लग जाता है.

बिजली विभाग ने ऑनलाइन उपभोक्ताओं की इस असुविधा को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से विद्युत बिलों का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी मासिक बिल के सापेक्ष आंशिक भुगतान की सुविधा प्रयोगात्मक रूप से आगामी तीन माह के लिए लागू की है. इस सुविधा का लाभ ऑनलाइन माध्यम से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रहा है. नए विद्युत उपभोक्ता UPPCL की वेबसाइट पर अपना बिलिंग एकाउंट बनाकर व वर्तमान उपभोक्ता अपने एकाउंट में दिए गए पार्ट पेमेंट के विकल्प को सेलेक्ट कर अपने मासिक विद्युत बिल के सापेक्ष सुविधानुसार विद्युत बिल का भुगतान कर सकेंगे. अवशेष बिल धनराशि का भुगतान आगामी माह में करने की सुविधा का लाभ उठा सकते है.

पढ़ेंः 95 हजार करोड़ का घाटा पूरा करने को बिजली विभाग ने चलाया वसूली अभियान का डंडा

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने ऑनलाइन विद्युत बिल भुगतान की सुविधा को प्रोत्साहित करने के लिए निगम के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपने घर पर ही रहकर सुविधानुसार मासिक विद्युत बिल का भुगतान ऑनलाइन मोड से करें. इससे विद्युत उपकेंद्र पर लगने वाली लंबी लाइनों से होने वाली असुविधा से बच सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details